Humsafar Rishta Jaat Samaj Marriage Bureau Jodhpur

हमसफ़र रिश्ता

जाट समाज मैरिज ब्यूरो जोधपुर

October 7, 2024 5:22 pm

हमसफर रिश्ता

जाट समाज मैरिज ब्यूरो का संचालन ‘हमसफर सामाजिक सेवा संस्थान, जोधपुर’ द्वारा किया जा रहा है।

About Us

‘हमसफर रिश्ता’ – जाट समाज मैरिज ब्यूरो का संचालन ‘हमसफर सामाजिक सेवा संस्थान, जोधपुर’ द्वारा किया जा रहा है।

‘हमसफर सामाजिक सेवा संस्थान, जोधपुर’ गत एक दशक से “सेवा ही परमो धर्म” ध्येय के साथ सामाजिक गतिविधियों से जुड़ा जोधपुर क्षेत्र का प्रमुख और अग्रणी संगठन है। 2015 में संस्थान का विधिवत पंजीकरण सोसायटी एक्ट में हुआ है, जिसके रेजिस्ट्रेशन क्रमांक – 152/जोधपुर/2015-16 है।

समाजसेवा, शिक्षा, चिकित्सा, प्रशासन, उद्यम और कृषि क्षेत्र के वरिष्ठ लोग इस संगठन के मार्गदर्शक और सक्रिय सदस्य हैं। बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यों में रूचि रखने वाले, जागरूक, सेवाभावी और मददगार प्रकृति के लोग संस्थान से जुड़े हुए हैं।

About Jat Matrimony in Jodhpur

‘हमसफर सामाजिक सेवा संस्थान’ की प्रमुख गतिविधियां

चिकित्सा और रक्तदान शिविरों का आयोजन ”हमसफर सामाजिक सेवा संस्थान जोधपुर’ के मुख्य और नियमित प्रोग्राम है। इनसे सैंकड़ों लोग लाभांवित हुए हैं और कई जीवन बचायें हैं। इनके अलावा शिक्षण व प्रशिक्षण गतिविधियां, खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामाजिक कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान, जागरूकता कार्यक्रम, त्योंहारों व धार्मिक कार्यक्रमों के असहाय व जरूरतमंदों के लिए भोजन व वस्त्र वितरण इत्यादि ‘हमसफर सामाजिक सेवा संस्थान जोधपुर’ की नियमित गतिविधियां है।

इसी क्रम में ‘हमसफर सामाजिक सेवा संस्थान’ ने अपने सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाते हुए ‘हमसफर रिश्ता’ जाट समाज मैरिज ब्यूरो के संचालन का निर्णय किया है। वर्तमान में यह पूर्णतः जाट समाज के लिए है। जल्दी ही इसका दायरा बढ़ाकर सर्वसमाज के लिए किया जाना प्रस्तावित है।

‘हमसफर रिश्ता’ –जाट समाज के लिए पूर्णतः समर्पित मैरिज ब्यूरो है। इसका प्रधान कार्यालय जोधपुर में है। जाट समाज के युवक-युवतियां जो अपने लिए सजातीय जीवनसाथी चाहते हैं या ऐसे माता-पिता जो अपने बच्चों के लिए जाट समाज में वैवाहिक रिश्ता ढूंढ रहे हैं। वे अपना वैवाहिक बायोडाटा humsafarrista.com पर रजिस्टर करें। यहां उनके लिए अपने समाज में रिश्तों के कई मिलेंगे। अविवाहित युवक-युवतियों के अलावा जाट समाज से संबंध रखने वाले विधुर-विधवा और तलाकशुदा महिला-पुरुष भी अपना वैवाहिक बायोडाटा यहाँ रजिस्टर करवा सकते हैं। यह उनके लिए भी अपने समाज में जीवनसाथी ढूढ़ने का एक उत्तम और कारगर माध्यम है।

Humsafar Rishta Jaat Samaj Marriage Bureau Jodhpur

Contact Us

कार्यालय पता : 'हमसफर रिश्ता' - जाट समाज मैरिज ब्यूरो, 291, मान जी का हत्था, सनसिटी अस्पताल के पीछे, पावटा, जोधपुर, राजस्थान 342006

संपर्क : 9351111982

ईमेल : humsafarclubjodhpur@gmail.com

© 2015-2022 | Designed By Clicklify